इस समय भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भारत सरकार इन सभी लोगों की मदद करने में नाकाफी है इसके बाद अब सभी विपक्ष के नेता एक साथ मिलकर केंद्र सरकार यानी कि बीजेपी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि भारत के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जाए
इसके अलावा जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए ये रिक्वेस्ट सभी विपक्ष के नेताओं ने मिलकर मोदी सरकार से करी है
मैं भारत के सभी बड़े विपक्ष के नेताओं ने मिलकर मोदी सरकार से रिक्वेस्ट करी है कि अस्पतालों को सुनिश्चित की जाएगी उनको ऑक्सीजन मिलती रहे और सभी भारतवासियों को फ्री में वैक्सीन दी जाए इसके लिए 35000 करोड के फंड के यूटिलाइजेशन की भी बात की गई है
Leaders of 13 opposition parties in a joint statement asked the Central government to launch a free mass vaccination drive across the country in view of the unprecedented surge in #COVID19 cases. pic.twitter.com/By4y0gaA5D
— ANI (@ANI) May 3, 2021
सऊदी एयरलाइन्स अपनी अंतराष्ट्रीय उड़ाने 17 मई से शुरू करेगी
दिल्ली में भारत की 4 बड़ी एयरलाइन्स कंपनियों पर FIR दर्ज हुआ
US bans most travel to U.S. from India to limit COVID-19 spread
Be First to Comment