Press "Enter" to skip to content

बंदे भारत मिशन के उड़ानों के टिकट प्राइस की पूरी जानकारी

Spread the love

बंदे भारत मिशन के उड़ानों के टिकट प्राइस : यदि आप दूसरे देश में फंसे हुए हैं या फिर आप भारत से दूसरे देश में जाना चाहते हैं तो यहां पर आपके लिए बंदे भारत मिशन ही एक सबसे बड़ा साधन है जिससे आप ट्रैवल कर सकते हैं ऐसे समय में आपको यह पता होना चाहिए कि सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले बंदे भारत मिशन की उड़ानों का किराया कितना रहने वाला है

उससे पहले यहां पर थोड़ा सा बंदे भारत मिशन के बारे में भी जान लेते हैं, महामारी बीमारी के समय में जो लोग भी दूसरे देशों में फंसे हुए हैं या फिर भारत में फंसे हुए हैं और दूसरे में जाना चाहते हैं उन सभी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने भारत में शुरू किया है

बंदे भारत मिशन के उड़ानों के टिकट प्राइस Click here

इसके माध्यम से अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया जा चुका है और आगे भी सरकार ने बंदे भारत मिशन 5 के खत्म होने के बाद वनडे भारत मिशन 6 को शुरू कर दिया है

यदि आ गई समय दूसरे देशों में फंसे हुए हैं और भारत लौटना चाहते हैं तो अवश्य ही आप बंदे भारत मिशन की उड़ानों के सहारे देश में आ सकते हैं इसके लिए कुछ जरूरी नियम है

  • इसके लिए आपको एंबेसी में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है
  • ट्रैवल करने से पहले यदि आपको किसी बीमारी का symptom होगा तो आप ट्रेवल नहीं कर पाएंगे
  • यात्रा करने से पहले आपको डिक्लेरेशन देनी पड़ेगी कि आप भारत में जाने के बाद क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा
  • इसके अलावा आपको यह भी डिक्लेरेशन देनी पड़ेगी कि आपको यदि कुछ होता है तो आप उसके स्वयं जिम्मेदार हैं
  • आपको अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा और mask लगाकर ड्राइवर करना पड़ेगा

फ्लाइट के नियम डिटेल में जानने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं

Click here


Spread the love
More from DomesticMore posts in Domestic »
More from InternationalMore posts in International »