भारत सरकार की तरफ से एक लटेस्ट खबर उन सभी लोगों के लिए आ गयी है जो लोग भी दूसरे देशों से भारत आए थे । और भारत मे बढ़ रहे कोरोना के कारण वे सभी लोग भारत से अपने देश नही जा पाए।
उन सभी लोगो का VISA अब भारत सरकार 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। ताकि वो लोग 31 अगस्त तक भारत मे रह सके जब तक दूसरे देश अपनी फ्लाइट भारत से शुरु नहीं कर देते।
अच्छी बात ये है कि भारत सरकार उन सभी लोगों का VISA फ्री में बढ़ा रही है इसके कोई भी चार्ज उन लोगों से नहीं ले रही।
कुल मिलाकर ये साफ साफ दिख रहा है कि 31अगस्त के बाद ही भारत भी दुनिया के दूसरे देशों से उड़ाने शुरु करने की उम्मीद कर रही है।
यह भी पढ़े 👉 एक और देश ने भारत से अपनी फ्लाइट शुरु कर दी।
Be First to Comment