भारत और जापान के लिए फ्लाइट
भारत और जापान के बीच आज यानी 7 जुलाई से सीधी फ्लाइट Vistara Airlines शुरु कर रही है। इसकी जानकारी आज से 5 दिन पहले ही Vistara Airlines की तरफ से पहले ही दी जा चुकी थी।
लेकिन आज फिर से VIstara की तरफ से इसको लेकर जानकारी बताई जा रही है कि वो भारत से Tokyo के लिए सीधी उड़ान शुरु कर चुकी है।
Vistara Airlines Time schedule जापान के लिए
Vistara की फ्लाइट UK83 Delhi (DEL) एयरपोर्ट से 03:00 बजे उड़ान भरेगी और 14:50 मिनट पर Tokyo Haneda (HND) एयरपोर्ट पर पहुँच जाएगी।
पहले लम्बी दूरी की उड़ान केवल एयर इंडिया के द्वारा ही भरी जाती थी लेकिन अब Vistara Airlines एयर इंडिया को टक्कर देने आ गयी है।
जो लोग भी भारत से जापान जाना चाहते थे, उन सभी लोगो के पास अब दूसरा ऑप्शन Vistara Airlines का भी आ चुका है। अब भारत और जापान के लिए फ्लाइट Vistara Airlines उड़ान शुरु कर रही है
यह भी पढ़े : 7 जुलाई से भारत और जर्मनी के बीच फ्लाइट शुरु हो गयी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस जुलाई से भारत और सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरु कर रही है।
सऊदी सरकार ने 5 जुलाई से 23 जुलाई तक आने पर रोक लगा दी, नियम तोड़ने पर जुर्माना।